Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आशा कार्यकर्त्रीयों और आशा संगिंनीयों को राज्य सरकार द्वारा बढ़ाया गया मानदेय नही मिलना न्याय संगत नही : जिलाध्यक्ष



बलिया:  जिला में किसी भी आशा कार्यकर्त्रीयों और आशा संगिंनीयों को, राज्य सरकार द्वारा बढ़ाया गया मानदेय प्रतिमाह 750 रू. अप्रैल 2019 से मार्च 2020 तक का नहीं मिला है। बलिया स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण भुगतान नहीं किया गया है, जो मानवीय मूल्यों की रक्षा के लिए न्याय संगत नहीं है। इस बाबत आशा संघ की जिलाध्यक्ष पूनम पांडे ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कारवाई की मांग की है.

पत्र के माध्यम से श्रीमती पांडे ने डीएम से गुजारिश की है त्वरित भुगतान कराने की कृपा करें, जिससे इस कोरोना वायरस महामारी में आशाओं और आशा संगिंनीयों को आर्थिक मदद मिलेगी, जीवन यापन में सहयोग प्राप्त होगा। कृपया अपने द्वारा कृत्त कार्यवाही से अवगत कराने की कृपा करने की कृपा किजिएगा।


 
रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments