संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसे पति-पत्नी, लड़ रहे जिंदगी की जंग
बांसडीह, बलिया: रविवार की रात लगभग 9 बजे जहां पूरा देश कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हाथ में दीपक जलाए ईश्वर से प्रार्थना कर रहा था वही बांसडीह कोतवाली अंतर्गत ग्राम पिंडहरा के मौजा गंगभेव में पति पत्नी आग की लपटों से घिरे बचाने के लिए चीख-पुकार मचा रहे थे।चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग इकट्ठा हुए और किसी तरह से दोनों को आग से निकाल एम्बुलेंस से लेकर जिला अस्पताल भेजवाया।जहाँ दोनों पति पत्नी जीवन मौत से संघर्ष कर रहे हैं।
बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के पिंडहरा गंगभेव निवासी पंचा राजभर के दो बेटे प्रेम राजभर तथा विनोद राजभर हैं दोनों की शादी हो चुकी है इनके दूसरे नंबर विनोद राजभर 34 वर्ष की शादी अंजलि से हुई है बीती रात रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने के कारण पति पत्नी पूरी तरह से झुलस गए ।इनके चीख-पुकार से आसपास के लोगों ने देखा कि दोनों लोग आग के शोले बने हुए हैं। तत्काल मोबाइल द्वारा सूचना पर पहुचीं एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह ले आया गया।जहाँ स्थिति गंभीर देखते हुए दोनों को डॉक्टरों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया ।दोनों पति पत्नी की स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने वाराणसी के रेफर कर दिया ।गांव की चर्चाओं की मानें तो घटना का कारण आपसी कलह बताया जा रहा है।
रिपोर्ट रविशंकर पांडेय
 
 

 

 
 
 
 
 
 
 
No comments