Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

तब्लीगी जमात से लौटे युवक को पुलिस ने उठाया, जांच के लिए बलिया भेजा


गड़वार(बलिया): थाना क्षेत्र के कनैला गांव निवासी एक जमाती को कोरोना की जांच के लिए बलिया भेजा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गड़वार के प्रभारी चिकित्सक डॉ०सिद्धार्थ सिंह को रविवार को देर रात को बलिया कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि गड़वार थाना क्षेत्र के कनैला गांव में दिल्ली में हुए जमात से शब्बीर उम्र लहभग (35)वर्ष  पुत्र शकील आया हुआ है।जिसको संज्ञान लेकर डॉ०सिद्धार्थ सिंह ने बीडीओ विनोद मणि त्रिपाठी व इंस्पेक्टर अनिल चंद्र तिवारी को सूचना दिया।ये तीनों लोग सोमवार को सुबह शब्बीर के घर मेडिकल टीम व पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए।पूछताछ में पहले शब्बीर ये बताने से इंकार करता रहा कि वो  जमात से लौटा है।

पूछताछ के दौरान उसके परिवार के सदस्य भी ये कह रहे थे कि वो जमात में नहीं गया था।इस दौरान तू तू मैं मैं की स्थिति भी उत्पन्न हो गई।बाद में एसएचओ अनिल चंद्र तिवारी ने कड़ाई से पूछा तो उसने स्वीकार किया कि वो जमात में दिल्ली गया था और वहाँ से लौटकर गड़वार थाना क्षेत्र के पक्काकोट गांव में कुछ दिन रुका था, लेकिन साथ में यह भी बताया कि  फरवरी माह में ही जमात से वापस आ गया था।मौके पर ही सरकारी एम्बुलेंस बुलाकर उसे कोरोना जांच हेतु बलिया जिला चिकित्सालय भेज दिया गया।



रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments