Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

क्वारंटीन केंद्र में दुर्व्यवस्था देख बिफरे लोग



  चिलकहर(बलिया): ब्लाक चिलकहर के क्षेत्रीय परिषदीय विद्यालयों पर अन्य प्रदेशों से आने पर क्वारंटीन हुये लोगों की सुधि नहीं ली जा रही है न ही पर्याप्त व्यवस्थायें मुहैया हो पा रही है। क्वारंटीन होने वालों में अधिकत्तर संख्या युवाओं की है, जो कभी ग्राम प्रधान तो  हालचाल लेने जा रहे कर्मचारियों से उलझने लगे हैं।       

 जिसको लेकर पुलिस व नोडल टीम को परेशानियां उठानी पड़ रही है व भागदौड़ करते ही समय बीत रहा है।            पिपरा, पान्डेयपुर, ताखा, परसिया, मझौवां , सरयां, बभनौली, भरथीपुर, बसनवार समेत कुल दो दर्जन जगहों  पर 133 लोगों को  कोरेंटाईन क्वारंटीन किया गया है।क्वारंटीन हुये लोगों का कहना है कि घर से खाना मंगाकर भोजन करना पड़ रहा है व कोरोना की जांच के नाम पर एक सप्ताह से केंंद्र पर लाकर रख दिया गया है। पिपरा के क्वारंटीन हुये लोग अधिकारों को फोन करके बोले कि जांच नहीं होगी तो हमलोग अपने अपने घरों को जायेगे जिस पर स्वास्थ विभाग की टीम व गड़वार नोडल पुलिस अधिकारी रामगोपाल त्यागी ने पहुंचकर समझाया तब जाकर लोग शांत हुए।                               

पान्डेयपुर प्राथमिक विद्यालय पर नोडल टीम के साथ पहुंचे खण्ड विकास अधिकारी चिलकहर अशोक कुमार ने बताया कि  शासनादेश आ गया है समस्त क्वारंटीन हुये लोगों के खाने व रहने की व्यवस्था ग्राम प्रधान व ग्रामविकास अधिकारी मिलकर करेंगें व सभी क्वारंटीन हुये लोग 14 दिन रहेंगें खांसी बुखार व झींकने के लक्षण मिलने पर जांच भी करायी जायेगी।कुछ  समस्यायें कुछ क्वारंटीन सेंटरों पर थी जिस ठीक करा दिया गया है।



रिपोर्ट संजय पांडेय

No comments