कोरोना संकट से उबरने के लिए प्रधान की अनोखी पहल
रेवती (बलिया) :सरकार द्वारा अंत्योदय व जाब कार्ड धारकों को इस महिने मुफ्त राशन उपलब्ध कराया क्या गया । कुछ प्रधानों के गले में फंसी हड्डी साबित होने के समान हो गया । कुछ आगामी पंचायत चुनाव और कुछ पात्र कार्ड धारकों के आक्रोश को देखते हुए हडियाकला ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि सुशील सिंह ने एक साहसिक निर्णय लेते हुए ग्राम सभा के समस्त 1000 पात्रकार्ड कार्ड धारकों के एक लाख दस हजार रूपये अपने अपने पास से कोटेदार के पास जमा कर सबको फ्री राशन दिलाने की घोषणा की ।
इस संबंध में प्रधान प्रतिनिधि श्री सिंह ने बताया कि हमारे ग्राम सभा में कुल 1300 कार्ड धारक हैं । जिसमें 150 अत्योदय व 150 जाब कार्ड धारक हैं । शेष 1000 पात्र कार्ड धारक हैं । इन्हें पूरे तीन महिने का राशन मुफ्त वितरण कराने का निर्णय लिया हूं । पूरे गांव में नोटिस चस्पां कर ग्राम वासी पात्र कार्ड धारकों से इस महिने से तीन महिने तक मुफ्त राशन उठान करने की अपील की है।
रिपोर्ट पुनीत केशरी


No comments