दिल्ली से आए चार भाइयों को पुलिस ने कराया आइसोलेट, लोगों में दहशत
रतसर(बलिया): कस्बा के दिलावलपुर निवासी एक परिवार के चार युवकों के दिल्ली से आने की सूचना पर पुलिस ने रविवार की शाम उनके घर जाकर उनके संदर्भ में जानकारी ली। चारों सगे भाई है। पहले तो घर वाले पुलिस के किसी भी सवाल के जवाब में टालमटोल करते रहे फिर पुलिस ने कस्बा के ही मुस्लिम समाज के कुछ लोगों का सहयोग लिया तब घर के लोंगो ने युवकों के बावत जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इस परिवार के चार भाईयों के दिल्ली एनसीआर से 21 मार्च को आने की सूचना मिली है। अभी यह सभी सही सूचना नही दे रहे है। सभी को घर में आइसोलेट होने की सख्त चेतावनी दी गई है और इस संदर्भ में संबंधित उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। दूसरी तरफ युवकों के घर में छुपे होने की जानकारी होने पर आसपास के लोंगों में दहशत का माहौल है।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय


No comments