वजीर-ए-आजम के आह्वान का देहातों में दिखा असर,दीये से रौशन हुए गाँव
मनियर, बलिया। अपने वजीरे आलम का फरमान जनता किस तरह शिरोधार्य करती है.इसका भी नजारा देखने को उस समय मिलता है जब जब प्रधानमंत्री देश के लोगों से सहयोग की अपेक्षा करते हैं। पूरा देश एकता के सूत्र में पिरोकर एक साथ प्रधानमंत्री के साथ खड़ा हो जाता हैं।
चाहे करोना के विरुद्ध 22 मार्च को थाली एवं ताली बजाकर डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, मीडिया कर्मियों को धन्यवाद अर्पित करने का आह्वान हो, चाहे विगत 5 अप्रैल को 9:00 बजे रात में 9 मिनट घर की लाइट बुझा कर दीप जलाने का आह्वान का मामला हो।
प्रधानमंत्री के आह्वान पर लोगों ने एकजुटता का प्रदर्शन किया। एकता संदेश देने का कार्य किया कि कोरोना हारेगा। भारत जीतेगा।
इस कार्यक्रम में सिर्फ देश के आम लोग ही नहीं बल्कि सरकारी मशीनरी भी पीएम के आदेश का भरपूर स्वागत किया। मनियर थाने पर भी दीप जलाए गए और लाइट ऑफ कर दी गई। उत्साही नव जवानों ने ताली थाली पीटने के साथ-साथ अपने आराध्य देव सहित विभिन्न देवी-देवताओं के जयकारे भी लगाए। लोगों में गजब का उत्साह था।
रिपोर्ट राम मिलन तिवारी


No comments