Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नही हुआ बाजार बंद तो कोरोना बाँसडीह में दे सकता है दस्तक


बाँसडीह, बलिया : सीवान (बिहार) में कोरोना वायरस का पॉजिटिव संकेत आते ही डीएम श्रीहरि प्रताप शाही , एस पी देवेन्द्र नाथ ने बाँसडीह एस डीएम सहित अधिकारियों  ने शुक्रवार को कई गांवों का दौरा किया। वहीं मनियर से लगायत सिवान का बार्डर भी सील करने का आदेश भी हुआ। बताते चलें कि कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन भी किया गया है। लेकिन लोग समझ नही पा रहे हैं। स्थिति यह है कि लाख समझाने के बाद अब जिला प्रशासन को कड़ा रुख अपनाना होगा।
" बॉर्डर सील के बावजूद घाघरा नदी के सहारे परवल पहुंच रहा केवरा बाजार "
घाघरा नदी के सहारे केवरा बाजार में परवल की सब्जी पहुंच रही है। जिसमें युवा वर्ग सहमा हुआ है। अगर कम से कम तीन दिन बाजार बन्द करने की युवाओं ने मांग की है। ताकि उस पार से लोगों का आवागमन बन्द हो। हालांकि जिला प्रशासन ने बार्डर सील किया है।लेकिन पुलिस कहाँ - कहाँ नदी के किनारे रहेगी। ऐसे में बाजार बंद हो जाय तो राहत मिल सकती है।सब्जी बाजार में दूर दूर से ब्यपारी आते हैं।सिवान के किनारे के किसान परवल लेकर भारी मात्रा में बाजार में थोक  बेचने आते हैं।



रिपोर्ट : रविशंकर पांडेय

No comments