Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सोशल डिस्टेंसिंग की जगाई अलख, बांटा मास्क



मनियर, बलिया । कोरोना के खिलाफ लॉकडाउन की लड़ाई को सफल बनाने व आम लोगों में सतर्कता के साथ ही जागरुकता बढ़ाने की मुहिम में विभिन्न समाजसेवी व सामाजिक संगठन के लोग आगे आ रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को पिलूइ, गंगापुर, सरवार सहित कई गांवों में समाजसेवी विजय यादव ने सोशल डिस्टेंसिग को ध्यान में रखते हुए घूम-घूमकर पाँच सौ से अधिक लोगों को मास्क व सेनेटाइजर, लाईफ ब्वाय साबुन, व गरीबो के राशन उपलब्ध कराया ।


साथ ही उन्होंने लोगों से घरों में रहते हुए सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए जा रहे दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करने का आह्वान भी किया । वही मनियर कस्बा के वार्डो में घूमकर मदन सिंह सचेश, संतराज चौरसिया ने गरीब परिवारों के भोजन के प्रबन्ध के आवश्यक सामग्री उपलब्ध करायी। समाज सेवी विजय यादव ने कहा कि लॉकडाउन को सफल बनाकर ही इस महामारी पर नियंत्रण पाया जा सकता है।उनके साथ अालोक सिंह, अंकित पाण्डेय, उपेंद्र पटेल, पारस तिवारी, विकी गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे ।

रिपोर्ट- राम मिलन तिवारी







No comments