Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिदान दिवस पर पैतृक गांव में याद किए गए मंगल पांडे



दुबहर, बलिया । स्वतंत्रता संग्राम के महान योद्धा शहीद मंगल पांडे के बलिदान दिवस के मौके पर लॉक डाउन के नियमो का पालन करते हुए बुधवार के दिन उनके पैतृक गांव नगवा स्थित स्मारक में विभिन्न संगठन के लोगों ने उनको पूरे श्रद्धा के साथ याद करते हुए नमन किया । मंगल पांडे विचार मंच के कार्यालय पर अध्यक्ष कृष्णकांत पाठक ने अन्य पदाधिकारियों के साथ शहीद मंगल पांडे के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । वही शहीद मंगल पांडे स्मारक सोसायटी नगवा के मंत्री ओमप्रकाश तिवारी एवं नगवा गांव के प्रधान प्रतिनिधि विमल पाठक ने भी उनके स्मारक पार्क पर जाकर शहीद-ए-आजम मंगल पांडे की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की । वहीं क्षेत्र के अनेक गांव में भी इस महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को श्रद्धापूर्वक याद किया गया इस मौके पर मुख्य रूप से हरिशंकर पाठक लालू पाठक हरेराम पाठक ब्यास जगेश्वर मितवा रमन पाठक विजय यादव अरुण सिंह डॉ सुरेश चन्द्र प्रसाद अक्षय सिंह बब्बन विद्यार्थी रमेश चंद गुप्ता अन्नपुर्णा नन्द तिवारी आदि रहे।


रिपोर्ट : नितेश पाठक

No comments