भगाई गई किशोरी को पुलिस ने किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार
बैरिया (बलिया): स्थानीय थाना क्षेत्र के एक कस्बे से बहला फुसला कर भगाई गई अनुसूचित जाति की किशोरी को चौकी इंचार्ज बैरिया हिरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा घटना के 48 घंटे के भीतर ही बरामद कर संबंधित युवक तो भी गिरफ्तार कर लिया गया।
एसएचओ बैरिया संजय त्रिपाठी ने बताया कि क्षेत्र के एक कस्बे की किशोरी को रेवती निवासी वीर बहादुर भारती द्वारा बहला फुसला कर सोमवार को भगा लिया गया था, परिजनों को जब घटना की जानकारी हुई तो बिना समय गंवाएं बैरिया थाने में अपने परिवार की किशोरी को भगा ले जाने की तहरीर दी। चूंकि मामला बैरिया चौकी क्षेत्र का था, इसलिए एसएचओ ने चौकी इंचार्ज से इस संबंध में तत्काल कार्रवाई करने को कहा। चौकी इंचार्ज द्वारा फोर्स के साथ दबिश देकर बुधवार को चितबड़ा गांव से दोनों को बरामद कर लिया गया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि किशोरी की चिकित्सीय परीक्षण के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट : वी चौबे
No comments