नकब लगाकर दो घरों में चोरी
बैरिया (बलिया): क्षेत्र के ग्राम पंचायत दुर्जनपुर अंतर्गत ओझा के मिल्की निवासी दुर्गा प्रसाद गुप्ता व संतोष गुप्ता के घर नकब लगाकर हजारों की संपत्ति पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। छत के रास्ते दोनों घरों में आंगन में उतरकर चोरों ने घटना का अंजाम दिया। दोनों घरों में बक्सों में रखे नकदी, सोने-चांदी के आभूषण सहित हजारों की संपत्ति पर अपना हाथ साफ कर दिया।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची रेवती पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। समाचार लिखे जाने तक रेवती पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की थी।
रिपोर्ट : वी चौबे
No comments