शॉर्ट सर्किट से लगी आग मे झोपड़ी जलकर नष्ट
सिकंदरपुर, बलिया। तहसील क्षेत्र के हरपुर गांव में मंगलवार की शाम शॉर्ट सर्किट से लगी आग से रिहायशी झोपड़ी सहित उसमें रखे हुए अनाज, सामान तथा एक हीरो होंडा बाइक जलकर नष्ट हो गई। हरपुर गांव निवासी इंद्रजीत यादव का परिवार देर शाम घरों में ही था कि अचानक शार्ट सर्किट के चलते उनकी झोपड़ी में आग लग गई। आग लगते ही घर के लोग शोर मचाते हुए आग बुझाने का प्रयास करने लगे। तब तक आसपास के लोग भी मौके पर जुट कर आग बुझाने का प्रयास करने लगे, जब तक आग बुझती तब तक झोपड़ी के अंदर रखे अनाज, कपड़े, विस्तार सहित हीरो होंडा पैशन प्रो मोटरसाइकिल जलकर नष्ट हो गई।
रिपोर्ट-हेमंत राय
No comments