चार को किया गया कोरंटाइन
बैरिया (बलिया): लालगंज बाजार में किराए के मकान में एक बाहरी अल्पसंख्यक के रहने की सूचना पर बुधवार को लालगंज चौकी प्रभारी सुनील सिंह ने उक्त मकान में जाकर पूछताछ की। पूछने पर उसने बताया कि चिरंजी छपरा निवासी छेदी मियां के लड़की से हमारे लड़के की शादी हुई है, मेरा नाम जैनुद्दीन पुत्र अब्दुल हाविद है। लॉक डाउन से पहले मैं, मेरा बेटा सिराजुद्दीन अंसारी व बहू नाजुक खातून कोलकाता से चिरंजी छपरा अपने बहू के साथ आए थे और लॉक डाउन के चलते यहां रह रहे है।
तस्दीक के लिए चौकी प्रभारी ने चिरंजी छपरा गांव ले गए, जहां लोगों से पूछताछ के बाद तीनों को सीएचसी सोनबरसा ले गए। जांच के बाद चिकित्सकों ने कोरंटाइन करने के हिदायत के साथ घर भेज दिया। वहीं चौकी प्रभारी को अब्बास मियां के घर रह रहे अब्दुल ह्यूब के विषय में पता चला उससे भी बात कर संतुष्ट होने के बाद सभी को कोरंटाइन की सलाह के बाद घर भेज दिया गया।
रिपोर्ट : वी चौबे
No comments