Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सड़क पर भीड़ देख भडके एडिशनल एसपी तो फार्म मे आयी पुलिस

         
चिलकहर(बलिया)बुधवार की सायं 5 बजे नगरा की तरफ से बलिया जा रहे एडिशनल एसपी संजय कुमार सलेमपुर व बछईपुर बाजार मे भीड़ देख व खुली दुकाने देख तल्ख तेवर अपनाते हुये संबंधित थानाओं पर वायरलेस किया हरकत मे आयी नगरा  पुलिस के एस आई अखिलेश यादव व मायापति पान्डेय ताखा चौकी प्रभारी रामगोपाल त्यागी मय फोर्स पहुचकर जमकर खबर ली व बेवजह घूम रहे लोगो पर कड़ाई करते हुये जमकर पुलिसिंग की।लोग सरपट भाग खड़े हुये खुली दुकानो को अंतिम चेतावनी दी व कहा कि पुनरावृत्ति करने पर कल से बडी कार्यवाही होगी व मुकदमे दर्ज होगें।व जुर्माने के साथ साथ जेल भी होगी।


रिपोर्ट : संजय पांडेय

No comments