जांच करने गए सप्लाई इंस्पेक्टर पर बोला हमला, एफआईआर
सहतवार, बलिया। थाना क्षेत्र के बरियारपुर में राशन की दुकान पर जांच करने गए तहसीलदार सहित दो पूर्ति निरीक्षक पर हमला एवं जान से मारने की धमकी दी गयी। जिसकी तहरीर सहतवार थाने में दे दी गयी है। पुलिस तहरीर लेकर छानबीन में जुट गयी है।
रविवार शाम उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बांसडीह तहसीलदार गुलाब चंद्रा, आपूर्ति निरीक्षक राजेश कुमार निषाद, पूर्ति निरीक्षक सूर्य नाथ एवं हमरहियों के साथ बरियारपुर में राशन की दुकान पर जांच करने पहुँचे, कोटेदार मँजू देवी के दुकान की जांच की जिसमे अनियमितता पायी गयी, तहसीलदार द्वारा जांच करके जैसे ही गाव के बाहर निकले की उन पर 7,8 की संख्या में लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें तहसीलदार समेत पूर्ति निरीक्षकों एवं हमरहियो को चोटे आई है। तहसीलदार गुलाब चंद्रा द्वारा सहतवार थाने मे मारपीट एवं सरकारी कागजात फाड़ने का आरोप लगाते हुए लिखित तहरीर दिया गया जिसमें गांव के ही प्रबोध नाथ तिवारी पुत्र स्व.रमाशंकर तिवारी एवं अन्य अज्ञात के खिलाफ तहरीर दिया गया है।
रिपोर्ट श्रीकांत चौबे


No comments