Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

तब्लीगी जमात से लौटा बलिया का युवक मऊ में बहनोई के घर से गिरफ्तार


रसड़ा(बलिया): उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के रसड़ा  नगरपालिका क्षेत्र अन्तर्गत मोहम्मद आदिल.उम्र 23 वर्ष पुत्र एकरामुल हक निवासी पश्चिम मुहल्ला थाना कोतवाली रसड़ा  मरकज  दिल्ली में सम्मानित होने गया था। इसी बीच पूरे देश में लाँक डाउन हो गया और दिल्ली में एकत्रित हुए जमात के लोग मौका का फायदा उठाकर इस शहर से उस शहर चले गए उसी मे आदिल भी दिल्ली से भागकर आजमगढ़ पहुंच गया, जहां प्रशासन उसे पकड़ कर कोरंटाइन मे रख दिया ।

इसी बीच मौका पाकर दो दिन पूर्व आजमगढ़ से फरार हो गया जिसें ढूंढने के लिए आजमगढ़, मऊ , बलिया जनपद की पुलिस जुटी हुई थी काफी छानबीन व जाचं पड़ताल के बाद सोमवार को मऊ  पुलिस जनपद के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के मोमिनपुरा में उसके बहनोई के घर छापेमारी की और घर में छिपे आदिल को हिरासत में ले लिया गया ।


 बताते चले कि  आदिल एक वर्ष पूर्व ही रमजान माह में ही जमात में शामिल होने के लिये दिल्ली गया था उसको रसड़ा आना था इसी बीच लॉक डाउन में दो दिन पूर्व आजमगढ़ से फरार हो गया था। मऊ जनपद के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के मोमिनपुरा में अपने बहनोई के यहां रह रहे आदिल को पुलिस ने हिरासत में लिया। उसको कोरेनटाइन किया गया। आदिल के गायब होने पर रसड़ा पुलिस एवम नागरिक भी हलकान एवम परेशान थी। मुहल्ले सहित नगर के लोग सशंकित है की आदिल रसड़ा आया होगा कही कोरेना पॉजिटिव होगा तो रसड़ा में भी कई लोग कोरेना वायरस के चपेट में आ जायेंगे। वैसे परिजन आदिल को रसड़ा नही आने की बात बता रहे। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुये जांच में जुटी हुई हैं।

हालांकि खबर को संज्ञान में लेते हुए प्रभारी निरीक्षक सौरभ कुमार राय से पूछा गया तो उन्होंने बताया है कि घबराने की कोई बात नहीं है, परिजनों ने बताया है कि  मोहम्मद आदिल घर नहीं आया है।



रिपोर्ट  पिन्टू सिंह

No comments