Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कोरेंटाईन हुये लोगो को नही मिल रहा सहयोग घर से मंगाकर खाते है खाना

               

चिलकहर(बलिया) गरमी का पारा जैसे जैसे चढ़ रहा है वैसे वैसे ब्लाक चिलकहर के  प्राथमिक विद्यालयों पर कोरेंटाईन हुये लोगो का गुस्सा सातवें आसमान पर है।आरोप है किड सुविधाये नही मिल रही है।सेन्टरो के जिम्मेदार खाना तक नही दे रहे हैं और सुविधाओं की बात करना तक बेमानी है।घर से ही मंगाकर खाना पड़ रहा है।जबकि अधिकारियों की टीम जब जांच मे आती है तो कहकर जाती है सचिव व ग्रामप्रधान कोरेंटाईन हुये लोगो को भोजन समेत अन्य दैनिक वस्तुयें सुलभ करवायेंगे।पर अधिकारियों के जाते ही स्थिति बदल जाती है।परसिया,बलेसरा,पिपरा,पान्डेयपुर,मझौवां,बभनौली,कोल्ही समेत ग्रामीण अंचल के कोरोना मे कोरेन्टाईन हुये लोग व्यथा कहते थकते नही है।खाने की समस्या को लेकर पिपरा पट्टी बहोरापुर स्थित प्राथमिक विद्यालय पर ग्राम प्रधान संग शुक्रवार की सायं विवाद बढ गया।स्थिति इतनी बढ गयी है कि पकड़ी पुलिस व गड़वार थाने की फोर्स को जाकर मशक्कत उठानी पड़ी तब जाकर मामला शांत हुआ।नोडल टीमें चक्रमण कर रही है।हर स्थिति की जांच परख कर रही है पर लोगो का कोरेंटाईन होना ग्राम प्रधान गणो की फजीहत करा कर रख दिया।           





रिपोर्ट : संजय पान्डेय

No comments