Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रहें घर में, करें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन: डीएम



बलिया: कोरोना वायरस के दृष्टिगत 25 मार्च से 21 दिन के लिए लागू लॉकडाउन को प्रधानमंत्री जी ने 3 मई तक बढ़ा दिया है। लॉकडाउन की अवधि में अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर लोगों को अपने-अपने घरों में ही रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के स्पष्ट निर्देश है।

डीएम श्री शाही ने जनपदवासियों से अपील की है कि इस अवधि में किसी भी प्रकार के सम्मान समारोह का आयोजन नहीं हो। सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें, वही इस महामारी के विरुद्ध चल रहे इस अभियान में असली सम्मान होगा। उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिया है कि इस प्रकार के किसी भी सम्मान समारोह में प्रतिभाग ना करें जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हो।

दरअसल, कभी-कभी ऐसा संज्ञान में आ रहा है कि खाद्यान्न वितरण के समय विभिन्न प्रकार के सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं हो पा रहा है और लॉकडाउन का मुख्य उद्देश्य ही समाप्त हो रहा है। जिलाधिकारी ने कहा है कि हर हाल में ऐसा नहीं होना चाहिए। लॉकडाउन का पूरी तरह पालन कराना हम सबकी जिम्मेदारी है।


रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments