Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सोनपुर से आयें आधा दर्जन लोगों को किया गया कोरंनटाईन


रेवती (बलिया) कोरोना को लेकर गांव देहात में भी बाहर से आने वाले को लेकर लोगों में काफी जागरुकता है । थाना क्षेत्र के मुनछपरा गांव में करीमन मिया के परिवार के सदस्य गत 23 मार्च को शादी समारोह में शामिल होने सोनपुर गये थे। लाक डाउन के चलते वही रह गये । गत 13 अप्रैल की शाम जिसमें परिवार के दो पुरूष , दो महिलाएं व दो बच्चें कुल छ सदस्य शामिल थे। गांव पहुंचे। इस बात की जानकारी होते गांव के लोगों ने इसकी सूचना सी एच सी रेवती के प्रभारी अधीक्षक डाॅ धर्मेन्द्र कुमार को दी । पुलिस के साथ 13 अप्रैल की देर सायं मुनछपरा गांव पहुंचे प्रभारी अधीक्षक द्वारा उनकी जांच की गई । जिसमें सभी सामान्य पाये गये । प्रधान अलाउद्दीन की मदद से उन्हें पंचायत भवन में 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया गया । इसी गांव में स्व० जवाहर तिवारी के निधन पर दाह संस्कार में शामिल होने के लिए गुजरात से मुनछपरा आये उनकी पत्नी , दामाद व पुत्री को घर पर ही कोरंनटाईन कर दिया गया ।



रिपोर्ट : पुनीत केशरी

No comments