Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कोरोना से बचाव के लिए त्यौहार घर में ही मनाने का निर्णय



सिकन्दरपुर (बलिया) कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलतें पूरे देश मे चल रहें लॉकडाउन के दौरान आगामी 9 अप्रैल दिन गुरुवार को मुस्लिम धर्म का प्रमुख पर्व शबे बारात के मद्देनजर उपजिलाधिकारी संगम यादव के नेतृत्व मे प्रशासनिक अधिकारियों ने मुस्लिम धर्मगुरु व दरगाह शाहवली कादरी के नायब मोतवल्ली डॉ सैय्यद मिन्हाजुद्दीन अजमली के आवास पर मुस्लिम समुदाय के वरिष्ठ लोगों के साथ एक बैठक कर कोरोना महामारी को रोकने व लॉकडाउन का अनुपालन सुनिश्चित करने के उपायों के साथ ही सादगीपूर्ण व सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करतें हुए शबे बारात मनाने की तैयारियों पर चर्चा किया।
धर्मगुरुओं का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उप जिलाधिकारी संगम यादव ने कहां कि आज दुनिया कोरोना नामक महामारी से ग्रसित हैं। हम सभी को मिल जुलकर इस महामारी से लड़ना हैं और विजयी होना हैं। इसलिए अब ये जरूरी हैं कि हम लोग गंभीरतापूर्वक लॉकडाउन का पालन करें। कहा कि आप सभी अपनें घरों से ही सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करतें हुए शबे बारात मनायें व इबादत करें की हमें जल्द ही इस महामारी पर विजय प्राप्त हो।
अपनें संबोधन मे क्षेत्राधिकारी पवन कुमार ने कहा कि आप सभी जागरूक बनें और दुसरों को भी जागरूक करें। कही भी अन्यथा किसी भी भीड़भाड़ का हिस्सा न बनें। अगर कहीं भी लॉकडाउन का अनुपालन ठीक ढंग से ना हो रहा हो तो तत्काल प्रशासन को सूचित करें। आगें कहा कि लॉकडाउन के दौरान क्षेत्र का कोई भी गरीब व असहाय भुखा ना रहें। आप सभी ऐसे गरीब परिवारों को चिन्हित कर हमें सूचना दे ताकि हर गरीब के घर प्रशासन खाद्य सामग्री उपलब्ध करा सकें।
मुस्लिम धर्मगुरुओं व उपस्थित मुस्लिम समुदाय के वरिष्ठ लोगों ने भी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की बात कहीं।
बैठक में मुख्य रूप से सैयद जाफर मियां, कारी फिरोज, नजरुल बारी, इकबाल हिंदी, खुर्शीद नेता, इस्तियाक अहमद खान, फैजी अंसारी, हाफिज इलियास, आबिद अंसारी, इरशाद मास्टर, रिजवी अहमद व सलमान अंसारी आदि लोग मौजूद रहें।


रिपोर्ट-हेमंत राय

No comments