शार्ट सर्किट से लगी आग से दस एकड़ फसल जलकर हुई राख
चिलकहर(बलिया) ब्लाक चिलकहर के ग्रामसभा मटिही मे बिजली शार्ट सर्किट से खेतों मे लगी लगभग पन्द्रह बिगहा गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी।जब तक ग्रामीण पहूचते फसल धू धू करके जल उठी।अगल बगल के खेतो को किसी तरह बचाया जा सका।चन्द्रशेखर तिवारी के खेत मे लगी आग ने इतना विकराल रूप लिया कि बगल के रशिप्रकाश तिवारी व लल्लन तिवारी के खेतों की फसलों को भी अपने आगोश मे ले लिया।आग की विभीषिका इतनी तेज थी कि लोग बाग सिर्फ देखते ही रह गये फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुची पर सब प्रयास निनिरर्थक ही रहा।
रिपोर्ट : संजय पांडेय
No comments