Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अग्निपीड़ितों को तहसीलदार ने दिया राहत सामग्री



बेरुआरबारी(बलिया) सुखपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दुर्गिपुर के ज्ञानपुर गांव में रविवार की रात्रि लगीं आग से तबाह हो चुके तीन परिवारों को मंगलवार के दिन दोपहर में तहसीलदार गुलाबचंद्रा ने राहत के रूप में  सबको राशन आदि आवश्यक समान उपलब्ध कराया । तथा आर्थिक मदद के लिए तीनो परिवारों के घर से बैंक पासबुक आदि के नम्बर लिए जिससे इनके बचत खाते में सीधे पैसे ट्रांफर किया जा सके । इस दुःखद घड़ी में तहसीलदार गुलाबचन्द्रा के आह्वाहन पर क्षेत्र के एनजीओ के सदस्यों ने भी पहुच कर अग्नि पीड़ितों के सहायता के लिए हाथ बढ़ाया ।  इस मौके पर मुख्य रुप से छात्र नेता रानाकुनाल सिंह, पूर्व प्रधान विनोद सिंह, लेखपाल दिलीप सिंह, नरेंद्र सिंह आदि रहे ।


रिपोर्ट : प्रमोद कुमार

No comments