सोशल मिडीया पर कोरोना का ईलाज बताने पर मिली जेल
चिलकहर(बलिया) अपनी फेसबूक आईडी पर कोरोना वायरस की दवा बताना ब्लाक चिलकहर के नगपुरा गांव के प्रधान पिन्टू सिंह को जेल की हवा खानी पड़ी है।चितबड़ागांव पुलिस ने सोमवार की रात मे ही उनको गिरफ्तार कर धारा 288 व 279 के तहत मंगलवार को जेल भेज दिया है।प्रधान के जेल जाने से सोशल मिडीया पर अनाप शनाप पोस्टें करने वालों मे हडकंप मचा हुआ है।प्रधान राकेश सिंह उर्फ पिन्टू द्वारा सोशल मिडीया पर करोना वायरस की दवा नीम व कपूर की गोली मिलाकर उसका बफारे(भांप) लेने से ठीक होना बताया गया था जिसकी जानकारी कही से इलाकाई पुलिस को हो गयी।चितबडागांव थाना प्रभारी हरिप्रसाद मौर्या ने मय फोर्स पहुचकर गिर्फतार करते हुये सलाखों के पीछे भेज दिया। मुकदमा पंजीकृत कर मुचलके पर ग्राम प्रधान को छोड़ दिया गया है।साथ ही कहा कि अफवाह उडाने की इजाजत व हक किसी को नही है ऐसे मे एक ग्रामप्रधान द्वारा यह सब करना अक्षम्य है।
रिपोर्ट : संजय पांडेय
No comments