संदिग्ध परिस्थितियों में पच्चीस वर्षिय युवती की मौत
मनियर, बलिया : क्षेत्र के बड़ागांव ब्रम्ह स्थान के पास मंगलवार को एक 25 वर्षीय छात्रा किरन पुत्री इन्द्र देव कुशवाहा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।पिता ने गैस के पाईप लिकेज से मौत की तहरीर दी। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी। बताया जाता है कि बडागाँव के ब्रम्ह स्थान निवासी इन्द्रदेव कुशवाहा के घर के सभी सदस्य खेत में गेहूं की कटाई करने गये थे।तथा घर पर उनकी बी ए तृतीय वर्ष छात्रा पुत्री किरन 25 वर्ष घर पर खाना बना रही थी।परिजनों के अनुसार खाना बनाने के बाद गैस चूल्हा बन्द कर सिलिंडर के पास रेगुलेटर बन्द कर रही थी कि अचानक रेगुलेटर से चूल्हे में लगा पाईप फट लिक कर गया। जिससे छात्रा के चेहरा व जबड़ा बुरी तरह छत बिक्षत हो गया। जिससे छात्रा की मौके पर उसकी मौत हो गई। पास पड़ोस के लोगों ने आवाज सुनकर चिखने चिल्लाने लगे।खेत की कटाई कर रहे परिजन दौड़कर मौके पर पहुंचे।जब परिजन घर के अंदर दाखिल हुए तो चेहरे का छत विक्षत देख रोने बिलखने लगे।सुचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को संदिग्ध देख शव को पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक के पिता ने पाइप के लिकेज से पुत्री की मौत की तहरीर दी।
इस बाबत मौके जांच करने पहुंचे एसआई विजय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की सही तथ्य सामने आयेगा।
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी


No comments