Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

उप जिलाधिकारी ने आधा दर्जन क्वारंटीन सेन्टरों का किया निरीक्षण, मातहतों की लगाई फटकार




रतसर(बलिया) मंगलवार को एसडीएम अश्वनी कुमार श्रीवास्तव व सीओ अरूण कुमार सिंह ने क्षेत्र में बनाये गये आधा दर्जन क्वारंटीन सेंटरों का दौरा कर वहां की स्थिति देखी। इस दरम्यान उन्होने क्वारंटीन सेंटरों पर उपलब्ध सुविधाओं को देखा और साफ सफाई की स्थिति संतोषजनक नही मिलने पर संबंधित मातहतों की खिंचाई की। दोनों अधिकारियों ने क्वारंटीन हुए लोंगो से उनकी समस्याएं सुनी और उन्हें सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। क्षेत्र के रतसर स्थित  विद्यालय नं 3  पर बनाये गये क्वारंटीन सेंटर में 16 अरईपुर में 6 बंगला गांव में 8 नुरपुर गांव में 8 चॅवरी गांव में 3 और सिकटौटी गांव में एक व्यक्ति को क्वारंटीन किया गया है। इन सेंटरों पर सुरक्षा के लिए उन्होने पुलिस की तैनाती का आश्वासन दिया।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments