Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

युवा चेतना के संयोजक व ब्लॉक प्रमुख को नोटिस जारी



बलिया: कोरोना की इस महामारी में सहयोग करने के नाम पर सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने वालों पर अब कार्रवाई शुरू हो गई है। एसडीएम सदर अश्विनी कुमार श्रीवास्तव  सीओ सिटी अरुण सिंह ने बुधवार को दो लोगों को चेतावनी जारी की। युवा चेतना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह और दुबहर के ब्लॉक प्रमुख ज्ञानेंद्र राय को नोटिस जारी कर कहा है कि जिला प्रशासन या पुलिस को बिना सूचना दिए राहत सामग्री व खाद्यान्न के पैकेट दिए जा रहे हैं। इससे लॉकडाउन भी ब्रेक हो रहा है और इसके उद्देश्यों पर विपरीत असर पड़ रहा है। एसडीएम व सीओ सिटी ने तीन दिन का मौका देते हुए यह स्थिति स्पष्ट करने को कहा है कि क्यों न आपदा अधिनियम के अंतर्गत आपके विरुद्ध कार्रवाई की जाए।


रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments