Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

खाना बनाते समय किशोरी झुलसी


सिकंदरपुर, बलिया । थाना क्षेत्र के रूद्रवार गांव में गुरुवार की सुबह गैस पर खाना बना रही 15 वर्षीय किशोरी अचानक आग की चपेट में आकर झुलस गई, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। रूद्रवार गांव निवासी वीरेंद्र प्रसाद गोंड़ की पुत्री प्रीती घर में खाना बना रही थी कि अचानक गैस चूल्हे में आग भभक गया, जिससे उसके कपड़ों में आग लग गई। आग लगने से प्रीति जोर जोर से चिल्ला कर बाहर भागी तब तक मौके पर पहुंचे लोगों ने किसी तरीके से कपड़ा फेंक कर आग बुझाया। तबतक वह गंभीर रूप से झुलस चुकी थी। परिजन तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहां से गंभीर अवस्था में डॉक्टर ने उसे प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।



रिपोर्ट-हेमंत राय

No comments