Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जानिए उस युग पुरुष के बारे में, जिसकी गौरव गाथा युवाओं के लिए है प्रेरणा स्त्रोत




रसड़ा (बलिया):  भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, युवा तुर्क के नाम से प्रसिद्ध व बलिया जनपद के गौरव जननायक चन्द्रशेखर जी की 93 वी जयंती के अवसर पर देवस्थली विद्यापीठ परिवार द्वारा  वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते इस बार 17 अप्रैल को कोई कार्यक्रम नहीं करने का ऐलान किया है। यह जानकारी देवस्थली  विधापीठ के प्रधानाचार्य पीसी श्रीवास्तव ने अखण्ड भारत न्यूज संवाददाता को बतलाया । बताते चलें कि 65 एकड़ में स्थित देवस्थली विद्यापीठ प्रागंण मे स्थापित स्व चन्द्रशेखर जी की आदमकद प्रतिमा है ।

विश्व में बलिया के बागी तेवरों को अंत तक बरकरार रखने वाले पूर्वांचल के बागी धरती बलिया  की उपज स्व चन्द्रशेखर को स्मरण करना ही सच्ची श्रद्धांजलि नहीं बल्कि उनके बतायें मार्ग पर चलकर ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। बलिया की पहचान को अंक्षूण रखतें हुए देश की राजनीति में बलिया का सियासी कद हमेशा ऊचा रखने वाले स्व चंद्रशेखर हमेशा गरीबों, मजलूमों की आवाज देश की बड़ी पंचायत में उठाते थे।




रिपोर्ट पिन्टू सिंह 

No comments