Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ उठाएं


बलिया। कोरोना कोविड 19 का संक्रमण सुरसा की तरह फैलता जा रहा है। अभी तक के अथक परिश्रम और मेहनत के बावजूद भी कोई भी देश इसका सफल इलाज नहीं ढूंढ पाया है इलसलिए यह जरूरी हो जाता है ऐसी परिस्थिति में हम इससे बचाव ही कर सकते हैं निदान संभव नहीं है। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए वाराणसी एनसीसी ग्रुप ए के  ग्रुप कमांडर  ब्रिगेडियर प्रवीर बारीक के निर्देशन एवं 93 यूपी बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट लॉक डाउन के दौरान इस भयंकर महामारी से निपटने में जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने ने बताया कि पीएम ने ही किया ऐलान, जन जन का होगा कल्याण। श्रम योगी का मान बढ़ाओ, हर घर में खुशहाली लाओ। तुम हो श्रमिक बेकार नहीं हो, बेबस और लाचार नहीं हो। कुछ कर लो, आगे बढ़ जाओ मेरे संग तुम कदम मिलाओ। समय देख, अब तुम जग जाओ सपनों को साकार बनाओ। कुछ तुम दोगे, कुछ मैं दूंगा। स्वावलंबी तुमको कर दूंगा। नहीं बुढ़ापे से डरना है, खुल के जीवन भर जीना है। वृद्ध आश्रम कोई ना जाए, साठ साल से पेंशन पाये। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ उठाएं। एनसीसी कैडेटों की देख रेख एवं मार्गदर्शन में मेजर एएन पांडेय, मेजर एस के पांडेय, कैप्टन हरेंद्र सिंह, लेफ्टिनेंट अजय प्रताप सिंह एवं पीआई का बहुत ही सक्रिय सहयोग रहा है।


रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments