Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पड़ोसी राज्य बिहार में कोरोना वायरस के मिले मरीजों से मनियर पुलिस गम्भीर बढ़ायी चौकसी




मनियर, बलिया । पड़ोसी बिहार राज्य के सिवान जिलान्तर्गत रघुनाथपुर गांव में काफी संख्या में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने की खबर ने घाघरा से सटे स्थानीय लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें गाढ़ी कर दी है। हाँलाकि खरीद-दरौली पीपा पुल को प्रशासन ने सील कर दिया है परन्तु इसके बावजूद छोटी नावों से चोरी-छिपे कुछ लोगों द्वारा नदी पार करने की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने पूरी मुस्तैदी के लाथ घाटों पर पुलिस ड्यूटी तैनात कर दी है। गौरतलब हो कि जिला अधिकारी बलिया हरि प्रताप शाही के निर्देश पर उपजिलाधिकारी बाँसड़ीह दुष्यंत कुमार मौर्या, क्षेत्राधिकारी बाँसड़ीह दीपचंद व प्रभारी निरीक्षक मनियर नागेश्वर उपाध्याय ने शुक्रवार की देर शाम को मनियर थानाक्षेत्र के घाघरा नदी के तटवर्ती गाँवों रीगवन, नवका गांव, ककरघटा खास, गोडवली, एलासगढ,मनियर दियरा टुकड़ा नम्बर दो सहित नदी के सटे गांवों का दौरा करते हुए सभी नाविकों को सख्त निर्देश दिया कि जो भी लोग नाव रखे हैं उस नाव से न तो किसी भी व्यक्ति को बिहार लेकर जाएंगे और न ही बिहार से किसी भी व्यक्ति को लेकर इधर आएंगे। सख्त हिदायत देते हुए स्पष्ट किया कि आदेश का उल्लंघन कर इस पार या उस पार लाने-ले जाने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी । इसके साथ ही अधिकारियों ने ग्रामीणों को भी यह निर्देश दिया कि जो लोग नदी उसपार खेती किए हैं वे लोग नदी के पार ही बने रहेंगे।बार-बार उनका आना-जाना नहीं होगा । निर्धारित समय पर उनके घर से खाना आएगा और एक नाव से वहाँ पहुँचा दिया जाएगा ।




रिपोर्ट : राममिलन तिवारी

No comments