ट्रेन की चपेट में आने से 25 वर्षीय युवक की हुई मौत
रेवती (बलिया) स्थानीय थाना अंतर्गत दलछपरा हाल्ट स्टेशन से पूरब नारायणगढ के समीप गुरूवार को दोपहर में ट्रेन की चपेट में आने से 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई ।
कन्हैया शाह पुत्र छितेश्वर शाह निवासी गांव करमानपुर थाना बैरिया दोपहर में रेलवे ट्रैक पर बैठकर मोबाईल से कही बात कर रहा था। इसी दौरान ट्रेन आते देख आस पास के लोगों ने उसको आवाज दी। किन्तु उसको लोगों की आवाज सुनाई नहीं पड़ी । इस बीच ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर मौत हो गई । घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक शैलेश सिंह , एस आई सूर्यनाथ पांडेय मौके पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेकर आवश्यक पंचनामा के साथ पोस्ट मार्टम हेतू बलिया भेज दिया ।
पुनीत केशरी
No comments