Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कोरोना पाॅजिटिव के संपर्क में साथ आये 9 युवकों को पुलिस ने भेजवा आईसुलेशन सेन्टर-


रेवती (बलिया) । बैरिया तहसील क्षेत्र के चाँददियर निवासी 16 वर्षीय युवक के गुजरात के अहमदाबाद से आने के बाद कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने पर स्यानीय पुलिस प्रशासन भी काफी एलर्ट हो गया है। युवक के साथ आये भैसहां के 7, बघमरिया व रेवती के एक एक कुल 9 युवकों को स्थानीय पुलिस को जानकारी मिलते ही सोमवार की देर सायं सभी को एम्बुलेंस से जांच व कोरंनटाईन के लिए बलिया भेजवा दिया गया ।
हाल यह है कि लगभग सौ की संख्या में जानकारी के तहत नगर पंचायत के विभिन्न वार्डो में परदेशी आये हुए है । जिन्हें होम क्वारंटाइन किया गया है। इसमें से बहुत से लाक डाउन का पालन न करे बाहर भी आ जा रहें हैं जो आगे चलकर समस्या खड़ी कर सकते है । गांव देहात में भी तीन दिन के अंदर 300 परदेशी आ चुके हैं । उन्हें भी होम क्वारंटाइन  किया गया । बिना सूचना के भी बहुत से परदेशी है आ गये हैं । इनका बाहर या रास्ते में स्वास्थ्य परीक्षण हो चुका है किन्तू यहां नहीं हो पाया हैं । सरकार द्वारा ट्रेन व बस से परदेशी लाये जा रहे हैं इसके अलावें पैदल व निजि साधन से भी परदेशियों के आने का क्रम लगा हुआ है । गांव के प्रधान तथा नगर पंचायत के सभाषद जानकारी होते ही इसकी सूचना पुलिस व डाॅ ग्रुप में बने कोविद- 19 पर सूचना दे दे रहे हैं । किन्तु बहुत से परिवार ऐसे भी हैं जो घर में आये परिजनों की सूचना नहीं दे रहे हैं । हाल यह है कि कोई गांव  व नगर का मुहल्ला नही बचा है जहां दो तीन परदेशी न आये हो ।  जिससे लोगों में दहशत बना हैं । रेवती में केवल एक क्वारंटाइन सेन्टर है । सहतवार नगर में दो ,  खानपुर व रजौली में एक एक कुल पांच क्वारंटाइन सेन्टर रेवती ब्लाक में हैं । इस संबंध में सी एच सी रेवती के प्रभारी अधीक्षक डाॅ धर्मेन्द्र कुमार का कहना है कि हम लोग केवल होम क्वारंटाइन का कार्य कर रहें हैं । बी डी ओ संतोष कुमार यादव ने केवल यही बताया कि किसी सेन्टर पर कोई संक्रमित मरिज नही रखा गया है । बाहर से आने वाले लोगों का बलिया में जांच के बाद होम क्वारंटाइन व आईसुलेशन वहीं से कर दिया जा रहा है । लोग यदि स्वत: न जागरूक रहेंगे तो आगे गंभीर स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं । इस लिए लाक डाउन का पालन अवश्य करें ।

पुनीत केशरी

No comments