Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जन जागरण कर लोगों को जागरूक कर रही है पुलिस




रेवती (बलिया)। वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतू पुलिस प्रशासन द्वारा लाक डाउन पालन सुनिश्चित  कराने के लिए लोगों को लगातार जन जागरण से जागरूक  किया जा रहा है । पुलिस के साथ स्वास्थ्य , सफाई व अखबार से जुड़े पत्र प्रतिनिधि भी जान जोखिम में डाल अपने कर्तव्य का पूरी ईमानदारी पूर्वक निर्वहन कर रहें हैं । इधर दो तीन दिन से क्षेत्र में परदेशीयों का आना निरंतर लगा हुआ है ।

 बाजार में लाक डाउन का पालन सुनिश्चित कराने के लिए पुलिस लगातार  चक्रमक कर रही है । इधर रोस्टर वाईज दुकान खोलने को लेकर कुछ दुकानदार आपस में  ही वाद विवाद के साथ मारपीट कर ले रहें हैं । मामलें को संज्ञान में  लेते हुए  एस एच ओ शैलेश सिंह ने मंगलवार को पूरे नगर का भ्रमण कर ध्वनि विस्तारक यंत्र से समस्त व्यावसायियों को आगाह किया कि रोस्टर वाइज़ दुकान खोले । दुकान के आगे चूना का गोल घेरा तथा मास्क के साथ अपने पास सैनिटाईजर रखते हुए लाक डाउन का पालन करें । इसका कही से उलंघन करते हुए पाये जाने पर सख्त कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी ।

पुनीत केशरी

No comments