Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दुर्जनपुर में तीसरे दिन भी नहीं बहाल हो पायी आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई


रेवती, बलिया : स्थानीय थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर व भैसहां ग्राम पंचायत के शिवनाथ यादव के डेरा दोनों गांवों के हाॅट स्पाट घोषित होने के तीन दिन बाद भी आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई सुनिश्चित नहीं हो पायी है । नवांगतुक एस डी एम बैरिया उमेश पाल ने गत सोमवार की सायं दुर्जनपुर गांव का दौरा कर इस संबंध में ड्यूटी पर तैनात एस आई सूर्यकांत पांडेय से लाक डाउन की जानकारी ली। गांव में मेडिकल, परचून, किराना व सब्जी की एक एक दुकानों के चिन्हित का कार्य हो चुका है । बुधवार से होम दिलवरी शुरू हो जायेगी। राजेश तुरहा पाॅजिटिव के संपर्क में आये उच्च प्राथमिक विद्यालय दुर्जनपुर में कोरंनटाईन 12 लोगों के अलावें होम क्वारंटाइन किये गये 26 अन्य लोगों का भी सेम्पलिंग का कार्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया । दुर्जनपुर चट्टी, सुरेमनपुर जाने वाले संपर्क मार्ग सहित चार जगह बैरेटिंग कर आवागमन रोक दिया गया । ध्वनि विस्तारक यंत्र से लगातार लोगों से घरों में रहने व लाक डाउन का पालन करने की अपील की अपील की जा रही है।
उधर थाना क्षेत्र के शिवनाथ यादव के डेरा व हडियाकला में हाट स्पाट घोषित होने के चौथे दिन भी आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के चिन्हित का कार्य नहीं होने से होम डिलेवरी सुनिश्चित नही हो पायी है । लिहाजा गांव के लोगों की मुश्किलें जय की तस बनी हुई है ।


रिपोर्ट : पुनीत केशरी

No comments