Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आधुनिक भारत के निर्माता थे राजीव गांधी : नवीन सिंह


दुबहर, बलिया : नेहरू युवा केंद्र संगठन बलिया के तत्वावधान में भारत सरकार के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सादगी के साथ मनाई गई ।इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र संगठन के लेखाकार नवीन सिंह ने कहा कि राजीव गांधी भारत में सूचना क्रांति के जनक माने जाते हैं ,देश में कंप्यूटराइजेशन और टेलीकम्युनिकेशन का श्रेय उन्हीं को जाता है ।उन्होंने स्थानीय स्वराज संस्थाओं में महिलाओं को 33% आरक्षण दिलवाने का काम किया।
नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी सलभ उपाध्याय ने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष थे । इसके साथ-साथ उन्होंने जनपद के समस्त राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों से लॉक डाउन व सामाजिक दूरी का गंभीरतापूर्वक पालन करने की तथा अधिक से अधिक लोगों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराने की अपील की।
इस मौके पर प्रमुख रूप से गुप्तेश्वर प्रसाद ,विनोद प्रसाद, सत्यम चौबे, उदय भान, अनामिका आदि लोग मौजूद रहे।


रिपोर्ट : नितेश पाठक

No comments