Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जानें कहा मुहल्ले की सैंपलिंग कराने को अड़े कोरोना संक्रमित युवक के गांव के लोग


बैरिया (बलिया): दोकटी थाना क्षेत्र के दलन छपरा व दोकटी गांव में सोमवार को एक-एक कोरोना पॉजटिव मिलने के बाद संक्रमित के सीधे संपर्क में रहे लोगों के जांच के लिए सैंपलिंग करने बुधवार को पहुंची स्वास्थ्य विभाग के जांच टीम को उस समय असहज स्थिति का सामना करना पड़ा, जब दलन छपरा के उक्त संक्रमित के मुहल्ले के सभी लोग अपना-अपना सैंपल देने की जिद करने लगे। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि हम लोगों के पास 20 लोगों की सैंपलिंग की व्यवस्था है। उससे अधिक लोगों की सैंपलिंग नहीं कर सकते हैं। जो लोग संक्रमित के सीधे संपर्क में थे, उन्हीं की सैंपलिंग करना है। किंत ग्रामीण जिद पर अड़े हुए थे कि सबकी सैंपलिंग होगी। काफी देर तक स्वास्थ्यकर्मी मौके पर पहुंचकर चुपचाप खड़े रहे। बाद में काफी समझाने -बुझाने व मान-मनौव्वल के बाद ग्रामीण शांत हुए और स्वास्थ्य टीम केवल 20 लोगों का सैंपलिंग कर वापस लौट गई।


रिपोर्ट :वी चौबे

No comments