Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आखिरकार वहीं हुआ जिसका था भय, बलिया में मिला कोरोना पॉजिटिव, हड़कंप


बलिया।  आखिरकार वहीं हुआ, जिसका बलिया वासियों को भय सता रहा था,  लॉक डाउन का दो चरण ग्रीन जोन में रहकर सफलतापूर्वक व्यतीत करने वाले बलिया के लोगों के लिए तीसरा चरण परेशानी का सबब बन गया. सोमवार को 
जिला महामारी रोड के नोडल अधिकारी डॉक्टर जियाउल हक  हुडा के हवाले से जब जिले कोरोना पाजिटिव मिलने की खबर आई  तो उसने बलिया वासियों के होश फाख्ता कर दिया. जिसके बाद  जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया।  आनन-फानन में इससे निबटने के लिए  डीएम की अध्यक्षता में  बैठक शुरू हो गई.

 मालूम हो कि बैरिया थाना क्षेत्र  चांद दियर, मुरली छपरा का रहने वाला एक युवक है,  जो बीते 4 मई को ट्रेन से अपने 10 साथियों के साथ गुजरात के अहमदाबाद से जौनपुर पहुंचा था.जहां जौनपुर में थर्मल स्कैनिंग के बाद इसको बस द्वारा बलिया भेजा गया था। बलिया आने पर जिला प्रशासन द्वारा बेल्थरा रोड़ के एक विद्यालय में क्वारंटीन किया गया था और सेम्पल लेकर जांच के लिये भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जिले में हड़कम्प मच गया है । 




रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments