Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आजमगढ़ मेडिकल कॉलेज में होगा बलिया में मिले कोरोना पॉजिटिव युवक का उपचार



बलिया: आखिरकार 48 दिनों तक निगेटिव रहने का रिकार्ड बलिया का भी टूट गया और आज बलिया भी पाजिटिव मरीज वाले जिले में शामिल हो गया। जनपद बलिया में तहसील बैरिया गांव चांद दियर निवासी युवक कोरोना पाजिटिव निकला है। यह अहमदाबाद से जौनपुर ट्रेन संख्या 09455 से दिनांक 4-5-2020 को पहुंचा था। जौनपुर से बलिया रोडवेज की बस से दिनांक- 5-5-2020 को पहुंचा। बलिया पहुंचने पर डीएवी कालेज बिल्थरारोड में क्वारंटीन करवाया गया. बीते सात मई को सैम्पल लिया गया, जिसका रिजल्ट सोमवार को पाजिटिव आया।
जनपद से कोविड -19  नोडल अधिकारी डा० जियाउल हुदा एवं जिला सर्विलांस अधिकारी डा० एके मिश्रा के नेतृत्व में सोमवार को मेडिकल टीम डीएवी इण्टर कालेज बिल्थरा रोड पहुंचकर राहुल कुमार को बेहतर इलाज के लिए बनाए गए राजकीय मेडिकल कालेज आजमगढ़ भेजा गया. वही साथ में अन्य 9 व्यक्ति जो इनके साथ क्वारंटीन केन्द्र पर रह रहे थे, उनको इन्स्टीट्यूशनल क्वारंटीन करते हुए सैम्पलिंग की कार्यवाही शुरु कर दी गई है। साथ ही एम्बुलेंस द्वारा इन लोगों को शान्ति हास्पिटल शंकरपुर में भेजा गया। जिला सर्विलांस अधिकारी डा० ए.के.मिश्रा ने बताया कि डीएवी कालेज में कोरोना पाजिटिव पाए गए युवक के सम्पर्क में जो भी वहां का स्थानीय स्टाफ  एवं अन्य लोग लगे हुए थे, उन्हें भी 14 दिनों के लिए क्वारंटीन करने की हिदायत दी गई है। कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन पुरी तरह एलर्ट मोड में आ गया है। मेडिकल टीम में ब्रजेश कुमार पाण्डेय, आखिलेश सिंह, सदानन्द तिवारी, धनेश पाण्डेय सहित उप जिलाधिकारी एवं स्थानीय चिकित्साधिकारी मौजूद थे।




रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments