Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

क्वॉरेंटाइन में रहने के लिए प्रेरित कर रहे एनसीसी कैंडिडेट्स



विभिन्न गांवों में ई-रिक्शा द्वारा शहरी एवं ग्रामीण जनमानस को जागरूक कर रहे एनसीसी कैंडिडेट्स

बलिया। कोरोना वायरस (कोविड-19) की संक्रामकता को रोकने के लिए चलाए जा रहे अपने अभियान के अंतर्गत 93 यूपी बटालियन एनसीसी कैडेटों एवं स्टाफ ने जिला प्रशासन की योजना के अनुरूप,  कमांडिंग अफसर कर्नल डीएस मलिक के निर्देशन में जनपद के बलिया, बांसडीह,  सिकंदरपुर, रसड़ा, तहसीलों के साथ ही  सहतवार, रेवती, मनियर, नगरा टाउन एरिया एवं उसके विभिन्न गांव में मंगलवार को ई-रिक्शा द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। यह अभियान 18 मई से प्रारंभ होकर 14 दिनों तक जनपद के दूरदराज क्षेत्रों में चलाया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत होम कोरोंटाइन की जरूरत को समझाने पर विशेष बल दिया जा रहा है। प्रत्येक ग्राम सभाओं एवं वार्डों में स्थापित निगरानी समितियों से संपर्क स्थापित कर कैडेट बाहर से आने वाले व्यक्तियों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। साथ ही कोरोना से बचाव संबंधी सभी उपायों को नागरिकों में प्रसारित कर रहे हैं। 93 यूपी बटालियन एनसीसी विगत एक महीने से कोविड 19 के विरुद्ध संघर्ष में बैंकों एवं ग्राहक सेवा केंद्रो पर सोशल डिस्टेंस, मांस्क एवं सेनीटाइजर का गरीब लोगों में वितरण, के साथी ही रक्तदान शिविर आयोजित कर इस भयानक महामारी में अनुकरणीय सहयोग कर रही है। इसी क्रम में अब ई-रिक्शा द्वारा प्रचार के माध्यम से होम कोरेनटाइन की जरूरत से शहरी एवं ग्रामीण जनमानस को अवगत कराकर समाज में अपनी अमिट पहचान स्थापित कर रहा है।




रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments