असहायों में राहत सामग्री वितरित
रेवती (बलिया)वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से लोगों को भोजन संबंधी आ रही दिक्कतों को देखते हुए केशपार माइक्रो क्रेडिट गायघाट के सौजन्य से स्थानीय थाना के एस एच ओ शैलेश सिंह शैलष सिंह द्वारा घाघरा दियरांचल के मांझा, देवपुर मठिया, रती छपरा, महाधनपुर आदि के चिन्हित पात्र असहायों को राहत सामग्री खाद्दाना का वितरण किया गया । इस मौके पर शाखा प्रबंधक अजीत कुमार सिंह, संदीप जायसवाल, शशि प्रकाश , बृजेश चौबे आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments