Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

संयुक्त मजिस्ट्रेट अन्नपूर्णा गर्ग ने बांसडीह नगर पंचायत कार्यालय में की निगरानी समति की बैठक दिए कई महत्वपूर्ण सुझाव




बांसडीह, बलिया । नगर पंचायत बांसडीह के कार्यालय में निगरानी समिति की बैठक राहत आपदा आयुक्त एवम संयुक्त मजिस्ट्रेट अन्नपूर्णा गर्ग ने नगर पंचायत कार्यालय में की। निगरानी समिति की नोडल अधिकारी आई ए एस अन्न पूर्णा गर्ग ने बैठक करते हुए निगरानी समिति के  सभासदो एवम  सदस्यों  को जागरुक अभियान छेड़ने का सलाह दिया। बैठक में सभासदो को कई टिप्स भी बताया। इतना ही नही उन्होंने आम लोगों से अपील किया कि इस संकट की घड़ी में सबका सहयोग जरूरी है।सभी लोग मास्क लगाकर रहे।साबुन से हाथ धोए।सेनेटाइजर का प्रयोग करते रहे।आपको  कोरोना संक्रमण से लड़ना है। धैर्य का परिचय देते हुए हम सभी को सजग रहना है।आपके क्षेत्र में भी करोना पॉजिटिव केस पॉय गए है।जिससे अब स्वयं को बचना है।उन्होंने सर्वप्रथम बाहर से आये हुए ब्यक्तियों के बारे में सभासदो गणों से  जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि बाहर से आये हुए लोग होम क्वारेंटाइन में रहेंगे।सोशलडिस्टेन्स का पालन करना है। सभी लोगो को मास्क लगाना अनिवार्य है।एक मीटर की दूरी पर सबको रहना है।सभी को सजग रहना है।अगर कोई भी बाहर से आया तो उसे 28 दिन का होम कोरेण्टाइन रखना है।जो भी कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं उनमें लक्षण पहले नही थे।फिर चेकप के बाद उनमें  लक्षण पॉय गए। अगर बाहर का ब्यकिती आया है और घर मे ही कोरेण्टाइन हैं तो संभवतः हैं कि  कोरोना  स्वतः ही खत्म होगा।हम लोगो  का बचाव ही लक्ष्य है। तथा निश्चित ही हम लोग कोरोना जैसे अदृश्य संक्रमण से लड़कर जीत हसील करेंगे। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी व सभासदो  को निगरानी समिति का रजिस्टर भी  दिया । और  आने  वाले प्रवासी मजदूरों के बारे जानकारी रखने के निर्देश दी।बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष रेनु सिंह,अधिशासी अधिकारी सीमा राय ,सभासद गणों में परशुराम सिंह,सोनू सिंह,शम्भू पटेल,अरविंद रौनियार,ईश्वरचंद धर्मेंद्र तिवारी,लुकमान ,अशोक चन्द्र गुप्ता,संजीव पटेल,आदि रहे।




No comments