Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया में कोरोना का डबल अटैक,टूटा रिकार्ड,एक साथ मिलें 20 संक्रमित


 बलिया। रविवार को  बलिया जिले में महज दो घंटे के अंदर कोरोना वायरस का दो बारा विस्फोट हुआ। जिससे एक दिन में संक्रमित मरीजों की संख्या ने अब तक सारे रिकार्ड तोड़ते हुए 20 पहुंच गई। एक साथ इतने नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने से जिले में हड़कंप की स्थिती है। बलिया जिलें में अब कुल मरीजों की संख्या 90 हो गई है। जिले में अब तक कुल 80 पॉजिटिव केस थे। इसमें से 59 स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। उन्हें होम क्वॉरंटीन रहने की सलाह दी गई है। रविवार को एक के बाद एक आई दो रिपोर्ट में एक ही परिवार के चार लोग पॉजिटिव पाए गए है। इसकी पुष्टि जिला सर्विलांस प्रभारी डॉ के मिश्रा ने की।

बताया कि जनपद के विकासखंड पंदह के पनिचा में एक, कैथौली में एक, चकबहाउद्दीन में एक व खेजुरी में एक पॉजिटव केस मिला है। विकासखंड दुबहर ब्लॉक के जनाड़ी में दो, घघरौली में एक, भड़सर में एक, शंकरपुर में एक तथा बेरूरबारी ब्लाक के शिवपुर में एक, सुखपुरा में एक व गगनभेव में एक तथा बेलहरी ब्लाक के बेलहरी गांव में एक, रसड़ा ब्लाक के खरवाईनार में एक, बैरिया ब्लाक के गोन्हिया टोला में एक पॉजिटिव केस मिला है। वहीं हनुमानगंज ब्लाक के तिखमपुर (परिखरा मौजा) में चार पॉजिटिव केस मिला है। जबकि एक जिला महिला चिकित्सालय में पैथालाजी में लैब टेक्नीशियन के पद पर तैनात कर्मचारी पॉजिटिव  मिला है। बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के नगर से सटे तीखमपुर (परिखरा मौजा)  में एक ही परिवार के चार एवं शंकरपुर गांव में एक मरीज पॉजिटिव मिला है। 


By-Dhiraj Singh

No comments