Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

28 दिनों तक सील रहने वाली इस सब्जी मंडी के खुलने से चहरे लोग



बांसडीह, बलिया: केवरा में दो बार कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की वजह से २८ दिनों तक सील रहने के बाद बृहस्पतिवार को केवरा बाजार खुल गया। पहली बार कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की वजह से पूरे ग्राम सभा या तक कि सब्जी बाजार  को सील कर दिया गया था । जैसे ही बाजार २१ दिन बाद खुलने ही वाला था तब तक दुबारा कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की वजह से सिलींग की अवधि को फिर २१ दिन के लिए बढ़ा दिया गया जिससे जनता की परेशानी बहुत बढ़ गई।

इस वजह से  ग्रामवासियों को जरूरत के सामानों की दिक्कत होने लगी थी तथा दुकानदार भाइयों के दुकानों में रखे सामान खराब होने लगे थे। दुकानदारों पर दोहरी मार  पड़ रही थी। दुकानदारों का कहना था कि एक तरफ आमदनी समाप्त थी तो दूसरी तरफ पूंजी खराब हो रही थी।  दो दिन पहले आवाजे हिन्द के सुशांत के साथ उपजिलाधिकारी बांसडीह  दुश्यंत कुमार मौर्य को दो दिन पूर्व ज्ञापन सौंपा था ।

जिसके फलस्वरूप बृहस्पतिवार को  उपजिलाधिकारी दुष्यंत कुमार मौर्य, क्षेत्राधिकारी  दीपचन्द, प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने केवरा गाँव व बाजार का मौके पर पंहुच कर  निरीक्षण किया।सिलींग को खोलकर सिर्फ संक्रमित मुहल्ले को ही सील कर बाकी ग्रामसभा एवं बाजार को खोलने का आदेश अधिकारी द्वय ने दिया। सभी दुकानदार भाइयों एवं ग्रामवासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

 इस अवसर पर नारायण पाठक, संतोष तिवारी, अनूप सिंह, संजय मौर्या, राधेश्याम शर्मा, ब्रजेश मिश्रा, राजकुमार यादव, मुकेश सोनी, अभिषेक यादव, विमल वर्मा, पवन कुमार, रवि शंकर सोनी आदि मौजूद थे।



रिपोर्ट रविशंकर पाण्डेय

No comments