Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

छतवा गांव में मिला कोरोना संक्रमित मरीज, लोगों में फैली दहशत




रतसर(बलिया) गड़वार ब्लाक के छतवां निवासी अधेड़ के कोरोना संक्रमित होने की खबर मिलते ही गांव के बाशिंदो सहित स्थानीय कस्बा के लोंग भी डरे हुए है। छतवां गांव कस्बा से सटा हुआ गांव है। बताते है कि गांव निवासी कोरोना संक्रमित दिल्ली से निजी साधन द्वारा 2 मई की शाम को अपने घर पहुंचा।छः मई को स्थानीय पीएचसी पर उसका सेंपल लिया गया था जिसका  रिपोर्ट  शुक्रवार को पाजिटिव आया। इसी बीच 8 मई को कोरोना संक्रमित को पेट दर्द की शिकायत होने पर पुनः पीएचसी पर इलाज कराने के लिए आया  जहां पर आयुष चिकित्साधिकारी डा.देवेंद्र यादव ने उसे इंजेक्शन लगाया। पेट दर्द ठीक ना होने पर कोरोना संक्रमित फिर नौ मई को पीएचसी पर इलाज के लिए पहुंचा । इस बार यहां तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी चंदन ने कोरोना संक्रमित को दर्द का इंजेक्शन लगाया। अब इसकी जानकारी होने पर पूरे पीएचसी स्टाफ में दहशत का माहौल है। गांव वालों ने बताया कि कोरोना संक्रमित का पूरा परिवार घर आने के बाद अपने स्थानीय घर के एक हिस्से में क्वारंटीन रहा है। शाम को चिकित्साधिकारी डा० मुख्तार यादव अपने स्टाफ के साथ छतवा गांव पहुंचकर एम्बुलेंस से एल -1 अस्पताल बसन्तपुर भेजवाया। वहीं हाट स्पाट कराने के लिए ब्लाक स्तरीय नोडल टीम को सूचित किया गया लेकिन देर शाम तक कोई जिम्मेदार अधिकारी नही पहुंच सका जिसके कारण उस संक्रमित क्षेत्र में लोगो का आना जाना लगा हुआ है।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments