Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने पूर्वोत्तर रेलवे ने किस ट्रेन का मार्ग किया परिवर्तन




रसड़ा (बलिया) 12 जून सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि औडिहार-छपरा  रेल खण्ड के दोहरीकरण कार्य के अंतर्गत  नन्दगंज स्टेशन पर प्री नानइन्टरलॉक कार्य नानइन्टरलॉक वर्क एवं यार्ड रिमाडलिंग कार्य किया जाना है । इसके अंतर्गत नन्दगंज स्टेशन में 13 जून से 15 जून तक (कांटा)पॉइंट्स मशीन बदलाव कार्य ,16 जून से 17 जून को पॉइंट्स डिस्मेंटलिंग(कांटा मशीन हटाने)का कार्य एवं 18 जून को टेस्टिंग के लिए डिस्कनेक्शन लिया जाना है । उक्त सभी कार्य  सुबह 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक किया जाना प्रस्तावित है । 
नन्दगंज स्टेशन पर प्री नानइन्टरलॉक कार्य/नानइन्टरलॉक वर्क के कारण दिनांक-12.06.20 से दिनांक-17.06.20 तक  लोकमान्य तिलक टर्मिनल से चलकर दरभंगा को जाने वाली गाड़ी सं-1061 स्पेशल पवन एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औडिहार-गाजीपुर सिटी-फेफना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औडिहार-इन्दरा रसड़ा-फेफना होकर चलेगी।  
यह खबर अखण्ड भारत न्यूज़ संवाददाता पिन्टू सिंह को 
जनसंपर्क अधिकारी,वाराणसी अशोक कुमार दी।



रिपोर्ट : पिन्टू सिंह

No comments