Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जानें क्या हुआ जब दिनदहाड़े बदमाशों ने युवक को दौड़ाकर मारी गोली




बैरिया(बलिया) : रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर गाँव में हौसला बुलन्द बदमाशों ने भीड़भाड़ वाले इलाके में दौड़ाकर एक युवक की गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी वही दूसरे युवक की बोलेरों लूटकर भाग खड़े हुए। घटना के बाद मौके पर पहुंचे रेवती पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेजा वही हत्यारों की तलाश में जुट गई।
उल्लेखनीय हैं कि नारायणगढ़ गांव निवासी भूपेंद्र पटेल(42) शुक्रवार की सुबह लगभग 7 बजे दुर्जनपुर मिल्क डेयरी पर दूध देकर वापस अपने घर लौट थे कि प्राथमिक विद्यालय दुर्जनपुर के पास पहले घात लगाए बदमाशों ने  उनपर फायर झोंक दिया । भूपेंद्र पटेल जान बचाने के लिए भीड़भाड़ इलाके की तरफ भागे अभी जगदम्बा शायर मंदिर के पास पहुचे ही थे कि बदमाशों ने दौड़ा कर सिर में गोली मार दिया उससे वह जमीन पर गिर पड़े। उसी समय राकेश साहनी निवासी दुर्जनपुर अपने बोलेरों गाड़ी से कही जा रहे थे कि बदमाशों ने असलहा दिखाकर उनकी बोलेरों रुकवाई और राकेश साहनी को गाड़ी से नीचे फेककर स्वयं गाड़ी में बैठ गए और ड्राइवर की कनपट्टी में असलहा सटाकर गाड़ी ले चलने को कहा और देखते ही देखते दिनदहाड़े हत्या के बाद बोलेरों लूटकर बदमाश भाग गए। घटना की सूचना पर रेवती पुलिस व बैरिया सीओ के साथ आसपास के थानों की फोर्स मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। फिल्मी स्टाइल से दिनदहाड़े युवक की हत्या व बेलोरों लूटने की घटना से आसपास के लोग भयाक्रांत है। लोगों का कहना है कि लगता है कि पुलिस का इकबाल समाप्त हो गया अन्यथा दिनदहाड़े बस्ती में घुसकर युवक की हत्या व बोलेरों की लूट का साहस बदमाश नही कर पाते।



रिपोर्ट : वी चौबे


No comments