Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विद्युत की चपेटे में आने से रेल कर्मी की मौत,परिजनों में हड़कंप



रसड़ा (बलिया ): पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल कार्यालय के पावर सब स्टेशन पर विद्युत हेल्पर खलासी के पद पर कार्यरत पुलेन्द्र सिंह (28 वर्ष) रविवार को सुबह 08:00बजे मंडल कार्यालय के स्विच रूम में काम करते समय विद्युत स्पर्शाघात का शिकार हो गए। विद्युत स्पर्शाघात के बाद  तत्काल सहकर्मियों द्वारा उनको मंडल चिकित्साल के इमरजेंसी में ले जाया गया, जहाँ चिकित्साधिकारी ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।
अयोध्या सिंह के तीन पुत्रों में सबसे बड़े पुत्र पुलेन्द्र सिंह मूलरूप से सासाराम(बिहार) के निवासी थे । श्री सिंह रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, गोरखपुर के माध्यम से 2013 में रेल सेवा में आये थे। वो अपने पीछे अपनी पत्नी और एक वर्षीय पुत्री छोड़ गए है.
घटना की जानकारी होते ही मंडल रेल प्रबंधक श्री वी के पंजियार एवं वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर श्री सत्येंद्र यादव मंडल चिकित्सालय पहुँचकर घटना का संज्ञान लिया संवेदना व्यक्त की और मृतक के परिवार को हर सम्भव मदद देने का ढांढस बंधाया।
उक्त मामले की उच्चस्तरीय जाँच कराई जाएगी इसके लिए जाँच कमेटी का गठन कर दिया गया जिसमें पुर्वोतर रेलवे के मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री एस.एन.साह एवं चीफ इलेक्ट्रिकल जनरल इंजीनियर श्री वी.के. यादव नामित किया गया है । जाँच कमेटी दुर्घटना की जांच करने बाद रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी । यह जानकारी रेलवे के जन सम्पर्क अधिकारी वाराणसी द्वारा अखण्ड भारत न्यूज़ संवाददाता पिन्टू सिंह को बताया गया।


रिपोर्ट पिन्टू सिंह

No comments