Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने किस सीएचसी को मिले महिला चिकित्सक सहित दो सर्जन


#विधायक उमाशंकर सिंह का  प्रयास से  हुई तैनाती

रसड़ा (बलिया): उत्तर प्रदेश सरकार का संदेश सबका साथ सबका विकास में शासन ने वर्षों प्रतीक्षा के बाद रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए महिला चिकित्सक सहित दो सर्जन की कागजों पर नियुक्ति कर दिए जाने से रसड़ा क्षेत्र के लोगों में हर्ष की लहर दौड़ गई है। अखण्ड भारत न्यूज़ संवाददाता पिन्टू सिंह ने अधीक्षक डा. वीरेंद्र कुमार से दूरभाष पर बातचीत में बतलाया कि दुबहड़ में तैनात महिला डाक्टर मोहसिना बेगम की नियुक्ति रसड़ा सीएचसी के लिए कर दिया है जो प्रतिदिनि नियमित सेवाएं प्रदान करेंगी। जिन्होंने पिछले दिनों अपना पद-भार ग्रहण कर लिया। साथ ही साथ ही नरहीं अस्पताल में तैनात सर्जन डा. एसएन राय तथा पंदह में तैनात डा. सीपी पांडेय की नियुक्ति रसड़ा सीएचसी के लिए कर दी गई है। ये दोनों डाक्टर सप्ताह में दो-दो दिन सेवाएं प्रदान करेंगे। हालांकि अखण्ड भारत न्यूज़ संवाददाता ग्राउंड रिपोर्ट से रियलिटी चेक करेंगे कि कागजों पर ही या धरातल उपस्थित रहेंगे।

 बहरहाल, बताते चलें कि क्षेत्रीय विधायक उमाशंकर सिंह ने रसड़ा में चिकित्सकों की कमी का मुद्दा कई बार विधान सभा में उठाया वहीं गत 17 फरवरी 2020 को भी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग के मंत्री जयप्रताप सिंह को पत्रक सौंप कर महिला चिकित्सक सहित फिजिशियन, सर्जन चिकिसकों की तैनाती की मांग गई थी। विधायक के प्रयास से चिकित्सकों की हुई तैनाती से लोगों ने काफी राहत की सांस ली है कारण कि इन चिकित्सकों के अभाव में उन्हें आए दिन  मऊ जनपद व वाराणसी के लिए जाना पड़ता है।


रिपोर्ट पिन्टू सिंह

No comments