Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

न्याय के लिए मजबूर पिता ने एसपी से लगाईं गुहार




मनियर, बलिया । क्षेत्र के एक गावं निवासी मजबुर पिता ने अपनी नाबालिक लडकी के बरामदगी के लिए  लम्बित मुकदमे  में  पुलिस अधीक्षक बलिया को पत्र भेजकर आरोपित ग्राम पंचायत भागीपुर के प्रधान सहित एक महिला तथा तीन अन्य लोगों की गिरफ्तारी कराए जाने, मामले की विवेचना कराकर आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल कराए जाने एवं पीड़िता/अपहृता की बरामदगी किए जाने की मांग की है।

पुलिस अधिक्षक को अपने प्रार्थना पत्र में दिये पिडीत पिता  ने दर्शाया है कि मेरी बेटी 16/10/2016को मनियर किताब खरीदने गई थी जिसमें महिला अभियुक्त के साथ अन्य अभियुक्तों ने मेरी बेटी का अपहरण कर लिया। मैं मनियर थाने पर दौड़ता रहा लेकिन तत्कालीन थानाध्यक्ष ने मेरी एक न सुनी। उसके बाद हार थककर मैंने न्यायालय में 156 (3) के तहत बाद दाखिल किया। न्यायालय के आदेश पर 11/01/ 2018 को अभियुक्त गणो  के विरुद्ध मनियर थाने में मुकदमा पंजीकृत हुआ। बेटी के अपहरण हुए 4 वर्ष बीत गया।  मुकदमा पंजीकृत  किए हुए  ढा़ई बर्ष हो गया लेकिन अभियुक्त गणों के प्रभाव में आकर अभी तक पुलिस ने तो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की। न ही विवेचना करके आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया और न ही अभी तक पीड़िता की बरामदगी की गई।पिडीत पिता ने प्रार्थना पत्र की कापी मुख़्य मंत्री सहित गृह सचिव को भेजा है ।



रिपोर्ट : राम मिलन तिवारी

No comments